मंडी समिति भगवानपुर को मिल सकता है युवा चेहरा, अंकित त्यागी का नाम चर्चा में

रुड़की/भगवानपुर। क्षेत्रीय राजनीति और सामाजिक हलकों में इन दिनों युवा पत्रकार एवं समाजसेवी अंकित त्यागी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार धामी सरकार द्वारा मंडी समिति भगवानपुर सहित कुछ अन्य नामित पदों को लेकर आंतरिक स्तर पर मंथन चल रहा है, जिसमें जमीनी स्तर पर सक्रिय और ऊर्जावान चेहरों के नाम सामने आ रहे हैं। इन्हीं में अंकित त्यागी का नाम प्रमुखता से चर्चा में बताया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के पुराने कार्यकर्ता रहे अंकित त्यागी लंबे समय से संगठन, समाज और जनहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं। बेहडेकी सैदाबाद क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। हाल ही में क्षेत्र पंचायत चुनाव में उनकी धर्मपत्नी को मिली बड़ी जीत को भी उनकी सामाजिक स्वीकार्यता और जनसमर्थन से जोड़कर देखा जा रहा है।

त्यागी समाज से आने वाले अंकित त्यागी को समाज का मजबूत समर्थन प्राप्त है। खास बात यह है कि उनके साथ बड़ी संख्या में युवा जुड़े हुए हैं, जो उन्हें निडर, साफ-सुथरी छवि वाले और विकास सोच रखने वाले व्यक्ति के रूप में देखते हैं। पत्रकारिता के माध्यम से उन्होंने लगातार जनता की आवाज उठाई है और क्षेत्र की जनसमस्याओं को प्रमुखता से सामने रखा है।

सूत्रों की मानें तो धामी सरकार की प्राथमिकता ऐसे जमीनी और सक्रिय लोगों को आगे लाने की है, जो युवाओं का प्रतिनिधित्व कर सकें और सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतार सकें। इसी नीति के तहत मंडी समिति भगवानपुर जैसे महत्वपूर्ण नामित पद के लिए अंकित त्यागी का नाम चर्चा में रहना स्वाभाविक माना जा रहा है।

भगवा और सनातन विचारधारा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अंकित त्यागी सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं, जिससे उनकी पहचान एक जिम्मेदार और सक्रिय समाजसेवी के रूप में बनी है।

हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक नामित पदों की प्रक्रिया को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही यह स्पष्ट किया गया है कि यह प्रक्रिया कब तक पूरी होगी। ऐसे में फिलहाल इसे राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं के तौर पर ही देखा जा रहा है। क्षेत्रवासियों की नजरें अब आने वाले समय पर टिकी हुई हैं।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies