हरिद्वार के बहादराबाद से बड़ी ख़बर..
चैकिंग अभियान में बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता, अवैध तमंचे सहित एक गिरफ्तार

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में जिलेभर में चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान का लगातार असर दिखाई दे रहा है। पुलिस की मुस्तैदी के चलते आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम में सफलता मिल रही है।

इसी क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस को चैकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान अखिल पुत्र विजय बहादूर निवासी ग्राम हेतमपुर थाना सिडकुल, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी पुराने पथरी पावर हाउस पुल के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से .315 बोर का अवैध तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

थाना अध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies