logo

News

हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का पुलिस ने खोला राज़ — बेटा ही निकला कातिल

58

हरिद्वार से बड़ी ख़बर..


हरिद्वार में रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी की हत्या का पुलिस ने खोला राज़ — बेटा ही निकला कातिल


हरिद्वार... थाना बहादराबाद क्षेत्र में रिटायर्ड एयरफोर्स ऑफिसर की हत्या के सनसनीखेज मामले का हरिद्वार पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी हरिद्वार की निगरानी में कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व सीआईयू की संयुक्त टीम ने इस हत्याकांड की परतें खोलते हुए मृतक के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि करोड़ों की संपत्ति पर कब्ज़ा करने के लालच में कलयुगी बेटे ने ही दोस्तों संग मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची।



कैसे हुआ खुलासा

29 नवंबर को मृतक के बेटे होशियार सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि रोशनाबाद स्थित एक शादी में जाते समय जटवाड़ा पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने लिफ्ट ली और उसी ने उनके पिता भगवान सिंह को गोली मार दी। लेकिन पूछताछ में बेटे के बयान बार-बार बदलते रहे जिससे पुलिस को उस पर शक गहरा गया और फिर कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।



मास्टरमाइंड निकला बेटा

पुलिस के मुताबिक मृतक के बेटे यशपाल की गलत संगति और नशे की आदतों को देखते हुए पिता उससे नाराज रहते थे। वह पिता पर संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बना रहा था, लेकिन मृतक द्वारा बेदखल करने की चेतावनी के बाद ही उसने यह खौफनाक कदम उठाया।


यशपाल ने अपने दोस्तों ललित मोहन उर्फ राजन और शेखर को हत्या के बाद 30 लाख रुपये और एक स्कॉर्पियो देने का वादा किया था। तीनों ने घटना से कुछ घंटे पहले ही नहर पटरी पर रेकी की और रात करीब 8 बजे योजना को अंजाम दिया।



किस तरह दी वारदात को अंजाम

दोस्त की शादी का बहाना बनाकर पिता को कार में बैठाया

जटवाड़ा पुल से आगे नहर पटरी पर एकांत स्थान में दोस्तों को कार में बैठाया

दोस्त राजन ने तमंचे से भगवान सिंह के सिर में 2 गोलियां दागीं

आरोपियों ने भागकर बेटे को अकेला छोड़ दिया

पुलिस को गुमराह करने के लिए बेटे ने 112 पर झूठी सूचना दी



पुलिस ने किया एक्शन

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

राजन की निशानदेही पर:

315 बोर तमंचा

एक खोखा कारतूस

वारदात में पहने कपड़े (जैकेट और जूते) बरामद किए गए हैं।


गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ यशपाल पुत्र भगवान सिंह निवासी जमालपुर कला, ज्वालापुर — उम्र 21 वर्ष

2️⃣ ललित मोहन उर्फ राजन निवासी सीतापुर, ज्वालापुर

3️⃣ शेखर पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी सीतापुर, ज्वालापुर



पुलिस की सतर्कता और सशक्त जांच ने एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा किया — और पिता की हत्या की गुत्थी सुलझ गई।

Shri Sangam News
Get In Touch

Editor in Chief - Vinit Tyagi

Delhi Road Near Godawari Hotel Roorkee

+91-8954517785 | 7895522613

reportervineet86@gmail.com

Follow Us

© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies