रुड़की से बड़ी खबर
हिंदी ख़बर चैनल के पत्रकार राव सरवर के साथ अभद्रता का मामला—प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से की मुलाकात, सुरक्षा कर्मियों की गिरफ्तारी की मांग

रुड़की। आज प्रेस क्लब रुड़की (रजि.) संगठन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष बबलू सैनी के नेतृत्व में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट से मुलाकात कर पत्रकार राव सरवर के साथ हुई अभद्रता की घटना से अवगत कराया। प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ तत्काल सख़्त कार्रवाई की मांग की है।

पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले सुरक्षा कर्मियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस प्रकार की घटनाएं पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर गम्भीर प्रश्नचिह्न लगाती हैं, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है।

प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने मांग की कि शासन-प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी करे, जिससे मीडिया प्रतिनिधि निडर होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें और समाज के प्रति ईमानदारी से अपनी भूमिका निभा सकें।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने आश्वस्त किया कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय तक भेजा जाएगा तथा अधीनस्थ अधिकारियों को भी निर्देशित किया जाएगा कि वे मीडिया कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखें। साथ ही पुलिस विभाग को भी ऐसे मामलों में कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी किए जाएंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष बबलू सैनी, पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, सुनील पटेल, मनोज जुयाल, गौरव वत्स, नितिन कुमार, शशांक गोयल, दीपक अरोड़ा, मिक्की जैदी, राव सरवर, साजिद लारा, विकास भाटिया सहित कई पत्रकारगण शामिल रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies