सीएसआईआर-सीबीआरआई रुड़की ने “एक स्वास्थ्य, एक विश्व 2025” के दूसरे दिन की सफल मेजबानी की

रुड़की। सीएसआईआर–केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम “एक स्वास्थ्य, एक विश्व 2025” का दूसरा दिन शुक्रवार को होटल क्लार्क्स सफारी, रुड़की–हरिद्वार और सीबीआरआई परिसर में आयोजित किया गया। पूरे दिन वैज्ञानिक सत्रों, तकनीकी संवाद और शोध आधारित चर्चाओं ने कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली बनाया।

आज के सत्रों में शहरी सुरक्षा, आपदा न्यूनीकरण, बुनियादी ढांचा प्रबंधन और सतत निर्मित पर्यावरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तृत व्याख्यान दिए। प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने शोध, अनुभव और नवीनतम तकनीकों को साझा करते हुए प्रतिभागियों को भविष्य की चुनौतियों और समाधानों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर सी.वी.आर. मूर्ति ने शहरी सुरक्षा और भूकंप प्रतिरोधी भवन डिज़ाइन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि तेजी से विकसित होते शहरों में लचीली संरचनाओं और सुरक्षित भवन निर्माण तकनीकों की आवश्यकता पहले से अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

श्री योगेश पी. काजले, बीजी श्रीके कंस्ट्रक्शन टेक प्राइवेट लिमिटेड, पुणे से, ने इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट पर बोलते हुए आधुनिक निर्माण तकनीक और प्रोजेक्ट प्रबंधन के प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला।

उत्तराखंड लैंडस्लाइड मिटिगेशन एंड मैनेजमेंट सेंटर, देहरादून के डॉ. शांतनु सरकार ने आपदा न्यूनीकरण पर केंद्रित व्याख्यान दिया। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम, चेतावनी तंत्र और बचाव उपायों पर विस्तृत चर्चा की।

यूनिवर्सिटी ऑफ मिन्हो, पुर्तगाल के प्रो. डैनियल विटोरिनो डी कास्त्रो ओलिवेरा ने सतत निर्मित पर्यावरण विषय पर अपनी प्रस्तुति देते हुए एनर्जी-एफिशिएंट स्ट्रक्चर्स और लो-कार्बन कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिस जैसी वैश्विक जरूरतों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies