मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, वॉलीबॉल में प्रथम, कबड्डी में द्वितीय स्थान

रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्र खेल जगत में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में आर.आई.टी. विश्वविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स 2025 प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कबड्डी में द्वितीय स्थान तथा वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रच दिया।

प्रतियोगिता में मिली इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) नरेंद्र शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि साबित करती है कि मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

विश्वविद्यालय के कुल सचिव अजय गोपाल शर्मा ने भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान हमेशा से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। उन्होंने कहा कि छात्रों की इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) कृष्णपाल चौहान ने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों का शानदार प्रदर्शन विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।

टीम के साथ गए स्पोर्ट्स अध्यापक सचिन कुमार ने भी खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि छात्रों ने बड़े मंच पर अपनी क्षमता का प्रभावी प्रदर्शन किया और पूरे विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया।

कबड्डी टीम — कार्तिक पवार (कप्तान), हर्ष, रजत, अर्णव प्रधान, गौरव कुमार, आदित्य पवार, आयुष त्यागी, आदित्य कुमार, आदित्य परमार, वंश।
वॉलीबॉल टीम — गुरमीत राठी, विपुल तोमर, आदित्य तोमर, अक्षित लोहान, रजत, तुषार चौधरी, कुणाल, अभिनव, सूर्य।

दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। कार्यक्रम में सभी संकायों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं विजेता टीमें उपस्थित रहीं।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies