रुड़की नगर निगम ने उठाया सख्त कदम: अश्लील डांस प्रकरण पर अब नही होगी कोई भी ढिलाई - ललित मोहन अग्रवाल
रुड़की: रुड़की से बड़ी खबर आ रही है। नगर निगम सभागार में दो दिन पहले यूट्यूबर अमजद नौ दो ग्यारह के बर्थडे कार्यक्रम के दौरान हुए अश्लील डांस मामले ने सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन अब नगर निगम ने इस प्रकरण पर सख्त कार्रवाई करते हुए साफ कर दिया है कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने कहा कि रुड़की नगर निगम सभागार में हुई इस घटना के लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम और पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार की तरफ से ऐसे उत्पात मचाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दे दी गई है।
मेयर प्रतिनिधि ललित मोहन अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि दोषियों से न केवल सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई कराई जाएगी, बल्कि भविष्य में ऐसे आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब से नगर निगम सभागार केवल नगर निगम के हित से जुड़े आयोजनों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा।
नगर निगम के इस सख्त कदम के बाद शहर में चर्चा है कि अब ऐसे आयोजनों पर कड़ी निगरानी और नियंत्रण रहेगा।
यह कदम नगर निगम की ओर से एक साफ संदेश है कि किसी भी तरह की असभ्यता या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना सहनीय नहीं होगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies