विनीत त्यागी ( रुड़की )
फार्मेसी शिक्षा में बड़ी उपलब्धि: मदरहुड यूनिवर्सिटी के रिम्स स्प्लिट कैम्पस को बी.फार्मा की 100 सीटों की मान्यता
रुड़की/ गुरुकुल नारसन। फार्मेसी शिक्षा क्षेत्र में मदरहुड यूनिवर्सिटी ने नई ऊँचाई हासिल की है। फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने रिम्स स्प्लिट कैम्पस ग्राम दहियाकी गुरुकुल नारसन को बी.फार्मा पाठ्यक्रम की 100 सीटों की स्वीकृति प्रदान की है।
ग्रामीण अंचल में दशकों से शिक्षा का दीप जलाने वाला रिम्स स्प्लिट कैम्पस इस मान्यता के साथ एक नई पहचान बना चुका है। यह उपलब्धि न केवल यूनिवर्सिटी बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
इस मौके पर मदरहुड यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति प्रो.डॉ.नरेंद्र शर्मा एवं कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा ने निदेशक प्रो. डॉ. वैष्णो दास शर्मा, प्राचार्य प्रो. डॉ. मुकेश चन्द्र शर्मा और समस्त शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ व आशीर्वाद प्रदान किए।
विश्वविद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस स्वीकृति से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के अधिक अवसर मिलेंगे और फार्मेसी क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल तैयार करने का मार्ग प्रशस्त होगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies