विनीत त्यागी ( रुड़की )
खानपुर विधानसभा के भाजपा नेता एवं चेयरमैन रवि राणा की पहल से रुड़की- लक्सर मार्ग पर शुरू हुआ डिवाइडर और लाइट लगाने का काम
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के प्रयासों से प्रस्ताव को मिली मंजूरी
संकल्प एक – ढण्ङेरा सर्वश्रेष्ठ: दिवाली पर दिखेगा नया चमकता स्वरूप
रुड़की। खानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता रवि राणा के प्रयासों से रुड़की-लक्सर–बालावाली मार्ग पर डिवाइडर और लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है। यह काम लोक निर्माण विभाग एनएचआई द्वारा किया जा रहा है।
भाजपा नेता एवं चेयरमैन रवि राणा ने बताया कि इस प्रस्ताव को उन्होंने पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ के समक्ष रखा था। डॉ. निशंक के अथक प्रयासों और सहयोग के कारण इस कार्य को गंभीरता से लिया गया और अब इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
भाजपा नेता रवि राणा ने बताया कि जिस संकल्प के साथ वह आगे बढ़ रहे हैं – “संकल्प एक, ढण्ङेरा सर्वश्रेष्ठ” – उसी दिशा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाली दिवाली तक इस मार्ग का एक नया और चमकता हुआ स्वरूप जनता को देखने को मिलेगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies