मदरहुड विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 19वीं बैठक संपन्न
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की में बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की 19वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षणिक और वित्तीय मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ और सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसमें बजट आवंटन, वित्तीय प्रबंधन, प्रशासनिक ढांचे में सुधार और छात्रों के हित व कल्याण से संबंधित विषय प्रमुख रूप से शामिल थे।
बोर्ड की बैठक का उद्देश्य विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका को सुदृढ़ करना और शिक्षा की गुणवत्ता एवं संस्थागत उत्कृष्टता को बढ़ावा देना बताया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव और सभी संकायों के अधिष्ठाता भी इस बैठक में उपस्थित रहे।
बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट की बैठकें आगे भी इसी दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लेने और विश्वविद्यालय की प्रगति को सुनिश्चित करने में सहायक रहेंगी।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies