मदरहुड विश्वविद्यालय में “माइंड मैराथन 2025” प्रतियोगिता का सफल आयोजन

रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन संकाय द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2025 को सेमिनार हॉल में “माइंड मैराथन 2025” प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने पंजीकरण कराया और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो० डॉ नरेंद्र शर्मा की अनुमति से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कुलपति ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि माइंड मैराथन जैसे मंच छात्रों की प्रतिभा निखारने और प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शृष्टि ने किया। प्रतियोगिता के नियम एवं विनियम आयोजन समिति के सदस्य श्री सचिन कुमार ने विस्तारपूर्वक बताए। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने का दायित्व मास्टर हर्षित कुमार (बीबीए द्वितीय वर्ष) एवं मेहक अंसारी (बी.कॉम द्वितीय वर्ष) पर रहा।

प्रतियोगिता दो चरणों – प्रारंभिक (Eliminator Round) और अंतिम (Final Round) – में आयोजित की गई। प्रश्न राजनीति, व्यवसाय, क्रिकेट, कंप्यूटर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा समसामयिक घटनाओं से संबंधित रखे गए थे। प्रारंभिक चरण में कुल पाँच टीमें फाइनल में पहुँची, और शीर्ष तीन विजेता टीमों का चयन निर्णायक मंडल डा० नीता माहेश्वरी एवं डा० श्रीश श्रीवास्तव द्वारा प्राप्तांक के आधार पर किया गया।

प्रतियोगिता में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई और कुछ प्रश्नों का उत्तर देकर कार्यक्रम में उत्साह और उमंग बढ़ाई।
कार्यक्रम के अंत में प्रो०डॉ पी० के० अग्रवाल, अधिष्ठाता वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन संकाय ने विद्यार्थियों और आयोजन टीम को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ छात्रों की मानसिक क्षमता, समस्या समाधान कौशल और प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होती हैं।
“माइंड मैराथन 2025” ज्ञान, उत्साह और ऊर्जा से भरपूर सफल आयोजन रहा, जिसने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को और भी सशक्त किया।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies