मदरहुड विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण
रुड़की। मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की की फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज द्वारा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, हरिद्वार का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण संपन्न हुआ। कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा की अनुमति से आयोजित इस भ्रमण में संकाय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) पी.के. अग्रवाल के नेतृत्व में 30 विद्यार्थी और चार सहायक आचार्य शामिल हुए।
इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को उद्योगों की कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उन्हें व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। कंपनी के एचआर हेड मनोज कुमार ने छात्रों व शिक्षकों का स्वागत करते हुए हीरो मोटोकॉर्प की स्थापना से लेकर उसके वैश्विक विस्तार तक की यात्रा पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1985 में शुरुआत करने वाली यह कंपनी आज भारत की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता बन चुकी है और 48 से अधिक देशों में अपनी पहचान स्थापित कर चुकी है। उन्होंने सफलता के मूल मंत्र के रूप में नवाचार, टीमवर्क और समर्पण को विशेष रूप से रेखांकित किया।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण और लॉजिस्टिक्स जैसे विभागों का निरीक्षण कर वहां की कार्यप्रणाली को निकट से समझा। इस अनुभव ने उन्हें उद्योग के वास्तविक वातावरण और प्रक्रियाओं की गहन जानकारी प्रदान की।
संकाय अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) पी.के. अग्रवाल ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों को कक्षा के ज्ञान को वास्तविक जीवन में प्रयोग करने का अवसर देते हैं। वहीं, कुलपति प्रो. (डॉ.) नरेंद्र शर्मा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के करियर निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस स्टडीज ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि विद्यार्थी शैक्षणिक और व्यावसायिक जीवन के लिए बेहतर रूप से तैयार हो सकें।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies