विनीत त्यागी ( रुड़की )
मन की बात’ का 125वां संस्करण: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणादायी संवाद
डॉ. निशंक बोले: ‘मन की बात’ नवभारत के जागरण का मंत्र है
देहरादून/धर्मपुर: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल के बूथ संख्या 220 पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसंवादपूर्ण रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें प्रेरणादायी संस्करण को सामूहिक रूप से सुना।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वर्षा ऋतु के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में आई प्राकृतिक आपदाओं का उल्लेख करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी सेनाओं, NDRF, SDRF और समाजसेवियों के साहस एवं सेवा भाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
प्रधानमंत्री ने 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को फिर से दोहराते हुए आगामी त्यौहारों में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हुए पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच और खेलो इंडिया जैसे आयोजनों की चर्चा करते हुए देश की खेल भावना और युवाशक्ति के उत्थान की ओर विशेष ध्यान आकर्षित किया।
इस संवाद में उन्होंने ‘प्रतिभा सेतु’ नामक डिजिटल पोर्टल की भी जानकारी दी, जो UPSC की तैयारी कर चुके हजारों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। यह पहल देश की युवाशक्ति को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि ‘मन की बात’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह नवभारत के जागरण का मंत्र है, जहाँ विज्ञान की उड़ान, संस्कृति की सुगंध, युवाशक्ति का आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता का संकल्प एक साथ स्पंदित होते हैं।
डॉ निशंक ने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी को राष्ट्र निर्माण के कार्य में अधिक सक्रिय होने की प्रेरणा देता है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies