राष्ट्रीय त्यागी युवा महासंघ ने लगाया पहला कावड़ शिविर, विधायक प्रदीप बत्रा और जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया कावड़ शिविर का उद्घाटन
रुड़की। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सेवा के लिए राष्ट्रीय त्यागी युवा महासंघ ने रुड़की में अपना पहला कावड़ शिविर लगाया। इस शिविर का उद्घाटन भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने राष्ट्रीय त्यागी युवा महासंघ के पहल की सराहना करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा त्याग और आस्था का पर्व है, ऐसे में शिविर लगाकर सेवा करना पुण्य का काम है।
शिविर में कांवड़ियों के लिए भंडारा और प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है। राष्ट्रीय त्यागी युवा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव त्यागी ने बताया कि शिविर में पहली बार त्यागी युवा महासंघ ने कावड़ शिविर लगाया है कांवड़ियों का आना-जाना लगा हुआ है और उन्हें रुककर आराम करने की सुविधा भी दी जा रही है। संगठन के सदस्यों ने बताया कि सेवा भाव से लगाए गए इस शिविर में हर आने वाले कांवड़िए का स्वागत किया जा रहा है।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भी कांवड़ यात्रा के दौरान सेवा शिविर लगाकर यात्रियों की सेवा की जाएगी। वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान सेवा कार्य करने से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है।
वही शिविर उद्घाटन के दौरान ईंट भट्टा एसोशिएशन के अध्यक्ष नरेश त्यागी, भाजपा नेता सुशील त्यागी, तांशीपुर ग्राम प्रधान युधिष्ठिर त्यागी, चुड़ियाला ग्राम प्रधान बिट्टू त्यागी, प्रिंस त्यागी उल्हेडा, मुकुल त्यागी, अनुभव त्यागी, श्याम त्यागी, आर्यन त्यागी, आयुष त्यागी, दीपक पांडे, सुबोध त्यागी सहित महासंघ के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies