रुड़की में भाजपा युवा नेता ध्रुव गुप्ता ने लगाया 5वां कांवड़ शिविर।
विधायक प्रदीप बत्रा और जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया उद्घाटन।
रुड़की। सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर सेवा भाव में जुटे भाजपा युवा नेता ध्रुव गुप्ता ने अपना 5वां कांवड़ सेवा शिविर लगाया। शिविर का उद्घाटन रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा और जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने किया। इस दौरान शिविर में पहुंचे कांवड़ यात्रियों को जलपान और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था और श्रद्धा का पर्व है और इसमें युवा शक्ति की सेवा सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि सेवा शिविर लगाकर ध्रुव गुप्ता और उनकी टीम ने जो कार्य किया है, वह समाज में सकारात्मक संदेश देता है। उन्होंने युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता से अपील की कि वे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने दें।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ मधु सिंह ने भी शिविर में पहुंचकर ध्रुव गुप्ता का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ध्रुव गुप्ता सेवा कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं, कांवड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं और ऐसे में रुड़की में सेवा कार्य का महत्व और भी बढ़ जाता है।
वही कावड़ शिविर में कांवड़ यात्रियों को ठंडा पानी, भंडारा, प्राथमिक चिकित्सा, पैर में लगाने के लिए बाम और आवश्यक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं। वही भाजपा युवा नेता ध्रुव गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में भी सेवा शिविर जारी रहेंगे और उनकी टीम शिवभक्तों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करते हुए अपनी यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाएं।
इस दौरान कावड़ शिविर उद्घाटन में पार्षद नवनीत शर्मा, अनुराग त्यागी, भाजपा नेता सुशील त्यागी, विवेक चौधरी, भाजपा नेता रवि राणा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी , टेक वल्लभ, अंतराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी सहित बड़ी संख्या ने लोग शिविर में उपस्थित रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies