कांवड़ मेला व्यवस्थाओं का डीएम ने लिया जायजा, दिए साफ-सफाई व बिजली-पानी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
हरकी पौड़ी, वैरागी कैंप व CCR क्षेत्र में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार। कांवड़ मेले को सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने शुक्रवार को वैरागी कैम्प, CCR और हरकी पौड़ी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने वैरागी कैम्प में बनाई गई अस्थायी पार्किंग का निरीक्षण करते हुए जल निगम और जल संस्थान के अभियंताओं को पार्किंग स्थलों पर पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने और स्टैंड पोस्ट पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि कांवड़ पटरी मार्ग और सभी पार्किंग स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे। किसी भी स्थान पर करंट की सूचना मिलते ही तत्काल कार्यवाही कर उसे दुरुस्त किया जाए, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो।
बरसात को देखते हुए जिलाधिकारी ने ट्रांसफॉर्मरों के पास सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने के निर्देश दिए। नगर निगम अधिकारियों को पार्किंग स्थलों और हरकी पौड़ी क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश देते हुए कांवड़ियों को गंदगी न फैलाने और कूड़ा डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने चेताया कि हरकी पौड़ी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो, नियम विरुद्ध दुकान लगाने या अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी स्तर पर तैयारियों में कोई कमी रह गई है तो उसे छिपाने के बजाय तत्काल दुरुस्त किया जाए। उन्होंने सभी सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करने और सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि मेले के संचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त नंदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies