रुड़की हत्याकांड: पुरानी रंजिश में हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
⚡️ पुरानी रंजिश में मोहर्रम अली उर्फ लालू की हत्या
🚨 दो वांछित आरोपी जैद कुरैशी और अनस कुरैशी गिरफ्तार
🪓 हत्या में प्रयुक्त तबल और छुरा भी बरामद
👮♂️ पुलिस ने कहा- बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द
रुड़की। ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर में पुरानी रंजिश के चलते हुए हत्याकांड में फरार चल रहे दो वांछित आरोपियों को रुड़की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तबल और छुरा भी बरामद किए हैं।
मामला: 9 जुलाई 2025 को ग्राम जौरासी निवासी अमजद की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में आरोप था कि पुरानी रंजिश के चलते दर्जनों आरोपियों ने लोहे की रॉड, लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से अमजद के भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू और परिजनों पर हमला कर दिया था। गंभीर चोट लगने से मोहर्रम अली की मौत हो गई थी। दोनों पक्षों में पहले गौकशी को लेकर विवाद हो चुका था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। गठित पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर 10 जुलाई को पीर तिहारे के पास से जैद कुरैशी और अनस कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी:
एक अदद तबल
एक अदद छुरा
पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies