हरकी पैड़ी पर मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंचे डीजीपी, कांवड़ मेले की शांति और सुरक्षा की कामना।
हरिद्वार।
कांवड़ मेले 2025 को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ आज हरिद्वार पहुंचे। डीजीपी ने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा-अर्चना कर सकुशल मेला संपन्न होने की कामना की। इस दौरान उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था निलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
पूजन के बाद डीजीपी दीपम सेठ ने कांवड़ मेला व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा प्रबंधन और यातायात व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवड़ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुगम आवागमन में किसी प्रकार की कमी न रहने पाए।
हरिद्वार में आज से कांवड़ मेले की शुरुआत हो रही है जिसके लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। डीजीपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की आस्था और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और कांवड़ मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies