खुशी में तमंचा लहराया, अब पहुंचा जेल
शादी में तमंचा लहराना पड़ा भारी, हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित किया गिरफ्तार
हरिद्वार: शादी के जश्न में तमंचा लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया। हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मामला मई 2025 का है, जब ग्राम गढ़मीरपुर में एक शादी समारोह में डांस के दौरान युवक ने तमंचा लहराया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने की ठोस सुरागरसी
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सुमननगर उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार और पुलिस टीम ने संदिग्ध की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर आज 11 जुलाई 2025 को सुमन नगर गली नंबर 5 से आरोपी तज्जमुल उर्फ सोनू (35 वर्ष), पुत्र निसार, निवासी ईदगाह रोड ग्राम गढ़, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। पूछताछ में तज्जमुल ने बताया कि उसने यह तमंचा अपनी सुरक्षा के लिए रखा था और शादी में डांस के दौरान इसे दिखाया था।
कानूनी कार्रवाई
कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपी तज्जमुल उर्फ सोनू के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की किसी भी घटना पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार व्यक्ति:
तज्जमुल उर्फ सोनू पुत्र निसार, निवासी ईदगाह रोड, ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष
बरामदगी:
01 देशी तमंचा 12 बोर
01 जिंदा कारतूस 12 बोर
हरिद्वार पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शादी और किसी भी सामाजिक समारोह में अवैध असलहा प्रदर्शन से दूर रहें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies