हरिद्वार।
1️⃣ हरिद्वार पुलिस की तेज कार्रवाई, 72 घंटे में दो गुमशुदा बच्चे बरामद
2️⃣ हिसार से बरामद किए गए नाबालिग, परिजनों के लौटे चेहरे पर मुस्कान
3️⃣ हरिदार पुलिस ने लौटाई खुशियां, गुमशुदा बच्चों को घर पहुंचाया
72 घंटे में हरिद्वार पुलिस ने ढूंढ निकाले 2 गुमशुदा नाबालिग, हरियाणा से किया बरामद
हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मात्र 72 घंटे में दो गुमशुदा नाबालिग बच्चों को हरियाणा के हिसार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को वापस पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी लौट आई और उन्होंने हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई 2025 को ज्वालापुर स्थित खुला आश्रय गृह से पांच नाबालिग बच्चे लापता हो गए थे। इस मामले में कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल पुलिस टीमों का गठन कर बच्चों की तलाश शुरू कराई।
टीम ने सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पम्पलेट्स के जरिए प्रचार-प्रसार करते हुए बच्चों की तलाश तेज की। इस प्रयास के चलते 10 जुलाई 2025 को दो गुमशुदा बच्चे हिसार (हरियाणा) से बरामद कर लिए गए।
बरामद बच्चों की पहचान इस प्रकार है:
ऋशु (15 वर्ष) पुत्र राजू, निवासी जिन्दल चौक, हिसार, हरियाणा
आनंद कुमार (16 वर्ष) पुत्र उमेश राव, निवासी शिव कॉलोनी, जिन्दल चौक, हिसार, हरियाणा
ज्वालापुर पुलिस ने दोनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली और हरिद्वार पुलिस के प्रयासों की सराहना की।
फिलहाल, अन्य तीन लापता बच्चों की तलाश पुलिस द्वारा लगातार जारी है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies