कांवड़ में वारदात की साजिश नाकाम
🔫 अवैध पिस्टल-तमंचे संग दो बदमाश गिरफ्तार
कांवड़ यात्रा में वारदात की तैयारी में थे दो बदमाश, गंगनहर पुलिस ने अवैध पिस्टल और तमंचे के साथ दबोचा
रुड़की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कांवड़ यात्रा के दौरान अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली गंगनहर पुलिस लगातार संदिग्धों पर नजर बनाए हुए है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को अवैध पिस्टल और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है, जो कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
प्रभारी निरीक्षक गंगनहर आरके सकलानी के निर्देशन में एसएसआई अजय शाह और पुलिस टीम ने 11 जुलाई 2025 को स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रिजवान पुत्र हाजी फैयाज (निवासी बांदा रोड, माहीग्राम रोड, कोतवाली सिविल लाइन, रुड़की, उम्र 28 वर्ष) और सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक (निवासी रामपुर, कोतवाली गंगनहर, रुड़की, उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस और एक अवैध पिस्टल .32 बोर बरामद की है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने रुड़की और गैर राज्यों के कई नामचीन लोगों के नाम उजागर किए हैं, जिनकी भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली गंगनहर पुलिस का कहना है कि कांवड़ यात्रा में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies