स्व. राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में शुरू होगा कावड़ शिविर एवं विशाल भंडारा, 12 जुलाई से निरंतर होगी सेवा
रुड़की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय श्री राम बिहारी गुप्ता जी (बाउजी) की स्मृति में चतुर्थ शिव कांवड़ शिविर एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक आयोजन 12 जुलाई 2025 से प्रभु इच्छा तक निरंतर चलेगा, जिसमें दिन-रात शिव भक्तों की सेवा की जाएगी। इस शिविर का आयोजन सचिन गुप्ता द्वारा किया जा रहा है, जो प्रतिवर्ष इस परंपरा को श्रद्धा और सेवा भाव से निभा रहे हैं।
भारी संख्या में आने वाले शिव भक्तों (कांवड़ियों) के लिए यहां भोजन, शीतल जल, चाय, शर्बत, विश्राम व्यवस्था, प्राथमिक उपचार और ठहरने की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
आयोजकों का उद्देश्य यह है कि कांवड़ यात्रा पर निकले भोले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वह अपनी यात्रा निर्विघ्न पूरी कर सकें।
स्थान: नहर किनारा, सोलानी पार्क, रुड़की।
वही सचिन गुप्ता ने बताया कि यह शिविर उनके परिवार और सभी सहयोगियों के सहयोग से हर वर्ष संचालित होता आ रहा है। यह आयोजन उनके पिताजी स्व. श्री राम बिहारी गुप्ता जी की स्मृति में सेवा और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा का परिणाम है, जिन्होंने हमेशा मानव सेवा को सर्वोपरि रखा।
भंडारे और शिविर में साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। आयोजनकर्ता ने सभी शिव भक्तों और रुड़की वासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने की अपील की है।
यह शिविर न केवल सेवा का माध्यम है, बल्कि यह समाज में आपसी सहयोग और मानवता के भाव को भी सशक्त करता है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies