श्री संगम न्यूज।
गुरु शक्ति हैं, मार्ग हैं, प्रेरणा हैं।
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर मिली नई ऊर्जा और राष्ट्रसेवा का संकल्प - डॉ. निशंक
डॉ. निशंक ने कहा - गुरु राष्ट्रधर्म का सजीव स्वरूप हैं
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर हरिद्वार में परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉ. निशंक ने कहा कि गुरु न केवल एक व्यक्ति हैं, बल्कि वह शक्ति हैं जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है। पूज्य गुरुदेव का व्यक्तित्व भारतीय संस्कृति, सनातन ज्ञान और राष्ट्रधर्म का सजीव स्वरूप है। उनके आशीर्वचनों ने आत्मा को नई ऊर्जा और संकल्प की दिशा दी।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. निशंक ने सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें याद दिलाता है कि जीवन के हर मोड़ पर कोई न कोई गुरु हमें राह दिखाता है, चाहे वह माता-पिता हों, शिक्षक हों, संत हों या स्वयं अनुभव।
डॉ. निशंक ने कहा कि ऐसे महापुरुषों का आशीर्वाद पाकर राष्ट्रसेवा का संकल्प और मजबूत होता है। गुरु पूर्णिमा का यह पर्व हमें विनम्रता, ज्ञान और संस्कारों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies