कांवड़ यात्रा 2025:
शिवभक्तों की सेवा में लगेगी त्यागी कल्याण एवं विकास समिति की टीम।
13 जुलाई से आसफ नगर पुल के पास लगेगा कांवड़ सेवा शिविर
रुड़की। अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया गया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी त्यागी कल्याण एवं विकास समिति, रुड़की द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्त भोलों की सेवा के लिए कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर कांवड़ पटरी पर आसफनगर पुल के पास लगाया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन 13 जुलाई 2025 (रविवार) को होगा। शिविर में कांवड़ यात्रियों के लिए पेय जल, प्राथमिक चिकित्सा और निशुल्क भोजन (भंडारा) की व्यवस्था की जाएगी। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि हर वर्ष शिवभक्तों की सेवा करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालु हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाते समय यहां रुककर जलपान और भोजन का लाभ उठा सकते हैं।
समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस सेवा शिविर का लाभ लें और सुरक्षित यात्रा करते हुए भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
हर कदम पर सेवा, हर कदम पर शिव…
कांवड़ यात्रा में भोले भक्तों के हर कदम पर उनके साथ चलने का जज़्बा लिए, त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की इस वर्ष भी कांवड़ पटरी पर आसफ नगर पुल के पास सेवा शिविर का संचालन कर रही है।
विश्लेषण।
13 जुलाई 2025, रविवार को होने वाले उद्घाटन से यह शिविर भोलों की थकान मिटाने और उन्हें राहत देने का केंद्र बन जाएगा। यहाँ ठंडे पेय जल, प्राथमिक चिकित्सा और स्वादिष्ट भंडारे की निशुल्क व्यवस्था रहेगी, ताकि हर शिवभक्त को रास्ते में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
समिति के युवा और वरिष्ठ सदस्य मिलकर कांवड़ यात्रियों को सेवा का अनुभव देने के लिए दिन-रात तैयारियों में जुटे हैं। उनका मानना है:
> “शिव की यात्रा में शिवभक्तों की सेवा का अवसर पाना ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।”
यह सेवा शिविर हर वर्ष हजारों कांवड़ियों के चेहरों पर मुस्कान लेकर आता है। कुछ के लिए यह एक गिलास ठंडा पानी है, तो किसी के लिए दवा की पट्टी। किसी के लिए यह एक थकावट मिटाने वाला भोजन है, तो किसी के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत।
त्यागी कल्याण एवं विकास समिति का यह प्रयास बताता है कि शिव की भक्ति केवल जल चढ़ाने में नहीं, बल्कि उनके भक्तों की सेवा करने में भी है।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies