हरिद्वार।
⭐⭐⭐ कंधों पर फिर सजे स्टार, ममता गोला बनीं इंस्पेक्टर
हरिद्वार जीआरपी में हर्ष का माहौल, तीसरे स्टार के साथ नई जिम्मेदारी
थाना जीआरपी हरिद्वार पर तैनात ममता गोला को आज निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद पर पदोन्नति मिलने पर पूरे जीआरपी परिवार ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बधाई दी। SP GRP तृप्ति भट्ट ने पीपिंग सेरेमनी के दौरान ममता गोला के कंधे पर तीसरा स्टार लगाकर शुभकामनाएं दीं।
2008 बैच की सीधी भर्ती उपनिरीक्षक ममता गोला अपने काम की समझ और मधुर व्यवहार के कारण पूरे स्टाफ में लोकप्रिय रही हैं। सेवा नियमावली, 2024 के तहत उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर जीआरपी परिवार ने मिष्ठान वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जीआरपी परिवार ने कहा - "यह सम्मान कड़ी मेहनत और ईमानदारी का परिणाम है, हमें ममता गोला पर गर्व है।"
दरअसल सेवा और समर्पण की राह पर बढ़ते कदमों को नई उड़ान मिली। थाना जीआरपी हरिद्वार पर तैनात ममता गोला को निरीक्षक (इंस्पेक्टर) पद पर पदोन्नति मिलने पर पूरे जीआरपी परिवार में उत्सव का माहौल बन गया। SP GRP तृप्ति भट्ट ने उनके कंधे पर तीसरा स्टार सजाया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
2008 बैच की सीधी भर्ती उपनिरीक्षक ममता गोला अपने कर्मठता, तेज कार्यशैली और मधुर व्यवहार के कारण न सिर्फ हरिद्वार जीआरपी में बल्कि यात्रियों के बीच भी सम्मान पाती रही हैं। सेवा नियमावली 2024 के तहत हुए इस प्रमोशन के दौरान जीआरपी कार्यालय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, और मिठाई बांटकर इस खास पल को सेलिब्रेट किया गया।
ममता गोला ने कहा:
> “यह स्टार सिर्फ मेरी नहीं, पूरे जीआरपी परिवार की मेहनत और आशीर्वाद का प्रतीक है। आगे भी पूरी ईमानदारी से काम करती रहूंगी।”
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies