राजेश शर्मा ( नारसन )
किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का हुआ फूलमालाओं से जोरदार स्वागत।
रुड़की/ नारसन - किसान आयोग के उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री) चौधरी अजीत सिंह का बरहमपुर जट में किसानों ने स्वागत किया। इस दौरान चौधरी किसान आयोग के उपाध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि किसानो की समस्याओं को जोरदार ढंग से सरकार के समक्ष रख उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह किसान के बेटे हैं किसान हित के लिए हमेशा कार्य करेंगे। रवि कुमार के आवास पर हुए कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उन्होंने फूल माला पहना कर अजीत सिंह का जोरदार स्वागत किया। वही स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राजीव राणा ,चौधरी सुधीर प्रधान, पवन प्रधान, सचिन झबरेड़ी डायरेक्टर दूध संघ ,बादल मलिक, रवि मलिक ,राजेश कुमार ,देवराज मुकुल पवार ,विनीत लोहान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
© Shri Sangam Uttrakhand. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies